संदिग्ध अटैची में पांच पिस्तौल मिलने से दहशत, आरोपी बाइक सवारों की तलाश
फिरोजपुर में नाके पर जांच में मिले हथियार, आरोपी बाइक सवारों की तलाश
निजी संवाददाता-फरीदकोट
फिरोजपुर में मंगलवार को हुई तीन हत्याओं की बड़ी घटना के बाद रात को फरीदकोट पुलिस ने एक अटैची बरामद किया है। जिसमें पांच पिस्तौल और दो मैगजीन जो के खाली थे मिले हैं। पुलिस अब इस अटैची को फेंकने वाले दो युवकों की तलाश कर रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी फरीदकोट डॉक्टर प्रज्ञा जैन और एसपी जसमीत सिंह ने बताया के कुछ दिनों से पुलिस ने अपनी रात्रि गश्त और चेकिंग तेज की हुई है, जिसके तहत नेशनल हाईवे पर गांव टहना के पास बस स्टैंड पर रात को दो युवक दिखाई दिए। पुलिस पार्टी ने इनको रोका और जब उनकी तलाशी लेने की कोशिश की तो यह भाग उठे और उनके हाथ में जो अटैची था वह उन्होंने फेंक दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब इस अटैची की तलाशी ली तो इसमें से पांच पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुए हैं। जब के इसमें कोई भी कारतूस नहीं था। उन्होंनें बताया कि पुलिस इस मामले में अब यह पता लगाने में लगी हुई है कि इन हथियारों को किसने और क्यों मंगवाए थे। इस मामले में शक्की युवकों की तलाश जारी है व लोगों को अपील की गई है कि अगर कहीं कोई शक्की व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत को सूचना दी जाए। दोनों युवकों की जो सीसीटीवी मिली है उसके आधार पर तलाश की जा रही है और जल्दी इनको गिरफ्तार करके बड़ा खुलासा किया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App