Paris Paralympic 2024: पेरिस में दो पदकों की ऊंची कूद

By: Sep 5th, 2024 12:06 am

शरद कुमार ने सिल्वर, मरियप्पन थंगावेलु ने हासिल किया ब्रॉन्ज

एजेंसियां— पेरिस

भारत के शरद कुमार और मरियप्पन थंगावेलु ने पेरिस 2024 पैरा ओलंपिक में मंगलवार को पुरुषों की ऊंची कूद एफ 42 वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते। 32 वर्षीय शरद कुमार ने फाइनल में 1.88 मीटर की हाई जंप लगाई और यूएसए के एजरा फ्रेच ने उनसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने एक नया पैरा ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 1.94 मीटर की दूरी दर्ज की।

यह शरद कुमार का दूसरा पैरा ओलंपिक पदक था। उन्होंने टोक्यो 2020 में 1.83 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीता था। हाई जंप के एफ 42 वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले एथलीटों के पैरों में अंगों की कमियां होती हैं, जैसे कि जन्म से ही अंग का न होना या छोटा होना।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App