Himachal News: आज सामने आएगी प्रदेश की आर्थिक स्थिति की तस्वीर

By: Sep 9th, 2024 12:01 am

इस लेख को सुनिए

विधानसभा में नियम 130 के तहत होगी चर्चा, आमने-सामने होंगे सत्तापक्ष-विपक्ष

चीफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति किस तरह की है इसका खुलासा सोमवार को विधानसभा में होगा। यहां नियम 130 के तहत आर्थिक हालातों पर चर्चा लाई जा रही है, जिसको लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों आमने-सामने होंगे। प्रदेश की खस्ता वित्तीय हालत को लेकर विधानसभा में टकराव चल रहा है, जिस पर सरकार ने कहा है कि वह स्थिति पर चर्चा को तैयार है। हालंाकि मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक है , केवल कुप्रबंधन है, जिसे ठीक करने की कोशिश हो रही है। इस पर अब सदन में चर्चा लाई जा रही है, जिसमें साफ होगा कि प्रदेश पर कितना कर्जा है और कैसे सरकार कुप्रबंधन को दूर करने जा रही है।सदन में कांग्रेस के विधायक ही इस पर चर्चा ला रहे हैं, जिनमें भवानी पठानिया, चंद्रशेखर व केवल सिंह पठानिया अपनी बात रखेंगे और इसके बाद कई विधायक इस पर चर्चा करेंगे।

माना जा रहा है कि यह चर्चा मंगलवार को आखिरी दिन भी जारी रहेगी और इसी दिन चर्चा का जवाब आएगा। सोमवार को दोनों पक्ष आमने-सामने होंगे और कई मुद्दों पर तकरार फिर से बढ़ेगी। इससे पहले भाजपा व कांग्रेस विधायक दल की बैठकें होनी हैं। दोनों दल अपनी-अपनी रणनीति यहां पर बनाएंगे। सदन में आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए लीज रूल पर चर्चा को लेकर भी नियम 130 के तहत एक चर्चा आनी है, जिसे विधायक संजय रतन, राकेश जम्वाल, मलेंद्र राजन, प्रकाश राणा और विवेक शर्मा ला रहे हैंं।

सदन में दो विधेयक पेश करेंगे सीएम सुखविंदर सुक्खू

इससे पूर्व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दो विधेयक सदन में पेश करेंगे, जिसमें से एक विधेयक विद्युत शुल्क संशोधन का लाया जा रहा है। इसमें बिजली की इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी का मामला रखा जाएगा, जिसमें संशोधन होना है। इसमें सरकार बढ़ोतरी या कमी कर सकती है, जिस पर चर्चा होगी। अटल आयुर्विज्ञान व अनुसंधान विश्वविद्यालय को लेकर भी एक संशोधन विधेयक सदन में पेश किया जाना है।

एक दिन बढ़ाई कार्यवाही

विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही को एक दिन आगे बढ़ाया गया है, क्योंकि अभी सदन में बिजनेस काफी बचा है। दो महत्त्वपूर्ण चर्चाओं को लेकर ही सदन की कार्यवाही को एक दिन बढ़ाया गया है। सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App