10 हजार रुपए से भी कम कीमत में लांच हुआ Samsung Galaxy A06

By: Sep 4th, 2024 11:54 am

नई दिल्ली। Samsung ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A06 लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ कई अन्य सानदार फीचर मिलते हैं। फोन की कीमत की बात करें तो यह एक बजट फोन ही जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट ने लांच किया है। इसके 4जीबी रैम+ 64जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9999 रुपए है, जबकि 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11499 रुपए है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं। आप इस स्मार्टफोन को Samsung India e-Store से ऑर्डर कर सकते हैं।

फोन के फीचर की बात करें तो Samsung Galaxy A06 में 6.7 इंच की IPS LCD पैनल दिया गया है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 60Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलता है। फोन में MediaTek Helio G85 चिपसेट और Mail-G52 MP2 GPU का इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.3, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट से लैस है। इसमें सैमसंग नॉक्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक और 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन हैं।

वहीं, फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी कैमरा 2MP का दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह स्मार्टफोन One UO 6.1 बेस्ड Android 14 पर काम करता है। कंपनी का दावा है कि फोन में OS अपडेट मिलेंगे और तीन साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App