पालमपुर में ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर परखी प्रतिभा

By: Sep 2nd, 2024 9:57 pm

केएलबी डीएवी गल्र्स कालेज में मीडिया गु्रप के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन

कालेज के डायरेक्टर राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर बटोरी तालियां

राकेश सूद— पालमपुर

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2024’ के सोमवार को पालमपुर में ऑडिशन हुए। केएलबी डीएवी गल्र्स कालजे पालमपुर में ऑडिशन में एक से एक बढक़र कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर टेलेंट का बखूबी प्रदर्शन किया। ऑडिशन देने के लिए प्रतिभागियों की सुबह सवेरे ही भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। पंजीकरण के उपरांत ‘हिमाचल की आवाज-2024’ के ऑडिशन शुरू हुए। केएलबी डीएवी गल्र्स कालेज पालमपुर में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट में सजी सुरों की महफिल यादगार बन गई। ऑडिशन में 37 कलाकारों ने प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया। पालमपुर में प्रतिभागियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पालमपुर के शिक्षण संस्थान केएलबी डीएवी कन्या महाविद्यालय में हुए रोचक मुकाबले को देखकर निर्णायक मंडल भी असमंजस की स्थिति में देखा गया।

प्रतिभागियों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। समारोह में केएलबी डीएवी गल्र्स कालेज के डायरेक्टर राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि व रॉयल एकेडमी के डायरेक्टर प्रकाश काजलेट ने विशेष अतिथि के रूप शिरकत की। निर्णायक मंडल में शामिल अक्षित, ऋषि सूद तथा असिस्टेंट प्रोफेसर सुनील धीमान ने भी मंच पर पसंदीदा गीत सुनाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। सुरेश कुमार ने ‘तुम जो मिल गए हो’ गाकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। सोलन से डाक्टर शायना शर्मा ने लता मंगेशकर का नगमा ‘अभी न जायो छोड़ कर’ की प्रस्तुति देकर निर्णायक मंडल को खूब प्रभावित किया। इसी तरह सान्वी ठाकुर ने ‘इक प्यार का नगमा है’, आकांक्षा ने ‘क्या गम है, जिसको छुपा रहे हो’ सुनाकर प्रतिभा को उजागर किया। शिवानी ने कुछ सैलडिय़ां, कुछ पीलडिय़ा, कामाक्षी ने ‘चंबा कितनी दूर’ तथा रजत ने ‘तेरे नाम से जी लूं’ की तान छेडक़र खूब वाहवाही लूटी। नन्ही सी अवनी ने ‘धुडू नचया’, राबिया ने ‘तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है’ गाकर खूब प्रशंसा बटोरी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App