उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षकों को दिया सम्मान

By: Sep 9th, 2024 12:16 am

रोटरी क्लब के नेशन बिल्डर अवार्ड सम्मान समारोह में बच्चों को संस्कारवान बनाने की दी सीख, क्लब ने पेश किया गतिविधियों का ब्योरा

कार्यालय संवाददाता- जोगिंद्रनगर
अभिभावक बच्चों को कामयाब बनाने से पहले अगर अच्छा इनसान बनाएं तो देश की उन्नति और प्रगति में भी उनकी अधिक से अधिक सहभागिता दर्ज करवा सकते हैं। रोटरी क्लब के आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड सम्मान समारोह में अध्यक्ष अमर सिंह जसवाल ने कहा कि शिक्षा के परिक्षेत्र में नैतिक दायित्व का भी निर्वहन करना बच्चों को इसलिए आवश्यक हो चुका है क्योंकि भारत के विश्वगुरु के पथ पर अग्रसर हो रहा है। ऐसे में उनका भी सहयोग मौजूदा परिवेश में अनिवार्य हो चुका है। रविवार को साक्षरता दिवस पर आयोजित रोटरी के नेशन बिल्डर अवार्ड सम्मान समारोह में शिक्षा, सामाजिक सरोकार, स्वास्थ्य और देश हित में ऐसी विचारधारा रखने वाली विभूतियों ने रोटरी क्लब के इस कार्यक्रम में संकल्प लेते हुए कहा कि बकौल शैक्षणिक संस्थानों में अपनी सराहनीय सेवाओं के साथ बच्चों को भी अच्छा बनाने का प्रयास करेगें।

इस दौरान राजकीय प्राथमिक पाठशाला भटेहड़ की अध्यापिका सुनीता शर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला मझारनू के प्रशिक्षित विज्ञान स्नातक सुरेंद्र सिंह, राजकीय आदर्श पाठशाला चौंतड़ा के अध्यापका संतोष सकलानी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बस्सी के अध्यापक अतुल लखनपाल, प्राथमिक पाठशाला सगनेहड़ की अध्यापिका मीनाक्षी और राजकीय पाठशाला स्तैन के शिक्षक कपिल राव को शिक्षा, समाज व देश के उत्थान के लिए दी जा रही सेवाओं पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब के सचिव सुशील कुमार पठानिया, रोटेरियन राम लाल वालिया, अजय ठाकुर, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, डा अनिल चौहान, डॉ शशि सकलानी, रणजीत सिंह कटोच ने कहा कि रोटरी के नेशन बिल्डर अवार्ड सम्मान समारोह में हर साल ऐसी विभूतियों को सम्मानित कर उनकी सेवाओं को सराहा जाता है। रोटेरियन भाग सिंह ठाकुर, विनोद राठौर ने कहा कि प्रोजेक्टों में जहां स्मार्ट क्लास रूमों को विकसित करने के लिए योजनाओं को धरातल में उतारा जा रहा है । रोटेरियन रणजीत चौहान, विजय जम्वाल, सुरेंद्र ठाकुर, डॉ राकेश धरवाल, अंकुश, पीसी महंत, आरके पठानिया, राकेश कुमार ठाकुर, रमन सूद, अर्चना वालिया, सरला भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App