कोलकाता कांड से खफा TMC सांसद ने दिया इस्तीफा, CM ममता बनर्जी को लिखा पत्र

By: Sep 8th, 2024 1:00 pm

कोलकाता। कोलकाता के आरजे कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी के विरोध में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा कि मैंने अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, ‘आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी को लेकर उन्हें उम्मीद थी कि सरकार कोई तुरंत बड़ा कदम उठाएंगी। वो पुरानी ममता बनर्जी की तरफ ही फैसले लेंगी। लेकिन उन्होंने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। अब जो उन्होंने कदम उठाया भी है तो उसमे बहुत देरी हो गई है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में शांति बहाल होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, ‘आरजी कर अस्पताल में हुई भयानक घटना के बाद से बहुत दुखी हूं। मुझे उम्मीद थी कि ममता बनर्जी अपने पुराने तरीके से इस मामले में हस्तक्षेप करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’

इतना ही नहीं सीएम ममता बनर्जी को लिखे पत्र में जवाहर सरकार ने पार्टी में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि पंचायत और नगर पालिकाओं में स्थानीय स्तर के पार्टी नेताओं ने भारी संपत्ति अर्जित की है, जिससे बंगाल के लोगों को नुकासन हुआ है। यह भी सच है कि दूसरे अन्य दलों के नेताओं ने बहुत ज्यादा संपत्ति अर्जित की है, लेकिन बंगाल इस तरह के भ्रष्टाचार और वर्चस्व को स्वीकर नहीं कर पा रहा है। मैं जानता हूं कि मौजूदा केंद्रीय शासन अपने बनाए अरबपतियों पर फल-फूल रहा है और एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब मैं उस क्रोनोलोजी पर हमला करूं। मैं बस कुछ चीजों को स्वीकार नहीं कर सका, जिसमें भ्रष्टाचार प्रमुख है।

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने अगस्त 2021 में पूर्व नौकरशाह जवाहर सरकार को राज्यसभा भेजा था। उनका कार्यकाल अप्रैल, 2026 तक था। पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की 6 सीटें हैं। इसमें TMC के पास 13 सीटें, बीजेपी के पास 2, कांग्रेस और सीपीआई (एम) के पास एक-एक सीट है। जवाहर सरकार के इस्तीफा के बाद पार्टी के अंदर और हलचल बढ़ सकती है। उनसे पहले सुखेंदु शेखर रॉय ने भी इस मामले को लेकर पुलिस के रवैए पर सवाल उठाए थे। इसके बाद उन्हें कोलकाता पुलिस के समन पर कलकत्ता हाईकोर्ट जाना पड़ा था। वहीं, तृणमूल कांग्रेस की तरफ से अभी जवाहर सरकार के इस्तीफे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App