अनुराग ठाकुर ने प्रदेश सरकार से पूछा, आखिर टायलेट टैक्स लगाने की नौबत क्यों आई?
सुरेंद्र ठाकुर—हमीरपुर
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार स्पष्ट करे कि टायलेट टैक्स लगाने की नौबत क्यों आई। यह सोचकर ही शर्म आती है कि अब शौच जाने के लिए भी टैक्स देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार स्वच्छ भारत के 10 साल मनाने जा रही है, तो वहीं प्रदेश सरकार टॉयलेट टैक्स लगाने की बात कर रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 12 करोड़ शौचालय बनाकर दिए हैं, ताकि लोग खुले में शौच न जाएं। देश को खुला शौच मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच समझ से परे है। यह बात उन्होंने हमीरपुर जिला के एक दिवसीय दौरे के दौरान कही। अनुराग ठाकुर ने गलोड़ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। यहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवादी हूं, जिन्होंने 293 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पांच सडक़ों को मंजूरी दी है। इससे क्षेत्र को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की हालत ऐसी है कि यदि केंद्र की परियोजनाओं के रुपए न मिलें, तो प्रदेश में विकास ठप हो जाएगा। नेशनल हाई-वे बन रहे हैं, प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना की सडक़ें बन रही हैं, सीआईआरएफ की सडक़ें बन रही हैं। इनका पैसा आ रहा है, तभी प्रदेश में विकास हो रहा है। राज्य की सरकार तो न कोई नया प्रोजेक्ट कर पा रही है और न ही रिपेयर कर पा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नादौन विधानसभा क्षेत्र की सडक़ों की हालत भी दयनीय हो चुकी है। मुख्यमंत्री बने हुए दो साल होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मेरा उनसे आग्रह है कि अपने विधानसभा की तरफ भी ध्यान दें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App