NPS कर्मचारियों, अफसरों को महंगाई भत्ता जारी

By: Oct 10th, 2024 10:41 pm

शिमला। इस बार दीपावली से काफी दिन पहले ही हिमाचल सरकार ने ऑल इंडिया सर्विस के अधिकारियों और एनपीएस वाले कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की चिंता दूर कर दी है। वित्त विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार की ओर से जारी आदेश में इन कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगाई भत्ते का अब पूरा भुगतान हो जाएगा। गुरुवार को जारी आदेशों में यह कहा गया है कि हिमाचल सरकार के ध्यान में बात आई है कि जो कर्मचारी या अधिकारी न्यू पेंशन स्कीम के तहत कवर होते हैं, उन्हें महंगाई भत्ता भारत सरकार के बराबर न मिलने के कारण नुकसान हो रहा है। इससे भविष्य में उनकी पेंशन पर भी असर पड़ेगा। इसलिए फैसला लिया गया है कि इन कर्मचारियों और अधिकारियों को भारत सरकार के बराबर महंगाई भत्ता मिलता रहेगा। जो भी संशोधन इसमें होगा, वह खुद लागू हो जाया करेगा।

इसलिए इनके महंगाई भत्ते के भुगतान को लेकर बार-बार अलग से नोटिफिकेशन करने की अब जरूरत नहीं होगी। दूसरी तरफ, राज्य सरकार के ऐसे कर्मचारी जो ओल्ड पेंशन स्कीम में वापस चले गए हैं, उन्हें अभी महंगाई भत्ते के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इनके लिए 12 फीसदी महंगाई भत्ता अभी लंबित है और इससे पहले दी गई एक किस्त का एरियर भी अभी दिया जाना है। हालांकि 31 अक्तूबर को इसी महीने दीपावली आ रही है और इससे पहले मुख्यमंत्री कोई ऐलान महंगाई भत्ते को लेकर इनके लिए भी कर सकते हैं। हालांकि वेतन आयोग एरियर के मामले में सरकार क्या फैसला लेगी, इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। एरियर के बकाए के तौर पर ही अभी तक करीब 9000 करोड़ की देनदारी बाकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App