HPP: काम कर गया हिमाचल पुलिस का फार्मूला

By: Oct 5th, 2024 4:25 pm

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

हिमाचल प्रदेश में पहली जनवरी से 30 सितंबर, 2024 के बीच सडक़ दुर्घटनाओं में 2023 की इसी अवधि की तुलना में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। इलेक्ट्रॉनिक विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट में दर्ज आंकड़ों से यह स्पष्ट हुआ है कि दुर्घटनाओं की संख्या में महत्वपूर्ण गिरावट आई है, जो राज्यभर में लागू किए गए विभिन्न सडक़ सुरक्षा उपायों के सकारात्मक प्रभाव को दर्शाती है। 2023 के पहले नौ महीनों में कुल 1,685 सडक़ दुर्घटनाएं दर्ज की गई थीं। इसके विपरीत, 2024 में इसी अवधि में यह संख्या घटकर 1,524 रह गई, जो एक सराहनीय सुधार है।

यह कमी यातायात कानूनों के सख्त प्रवर्तन, सडक़ इंजीनियरिंग में सुधार, मोटर वाहनों के निर्माण में प्रगति और ड्राइवरों के बीच व्यापक जन जागरूकता अभियानों के कारण हुई है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर सडक़ सुरक्षा नियमों को कड़ाई से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नियमित गश्त, उन्नत यातायात निगरानी प्रणालियों की तैनाती और उल्लंघनों के लिए सख्त दंड ने सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने में प्रभावी योगदान दिया है। इसके अलावा सडक़ के बुनियादी ढांचे में सुधार और सुरक्षित वाहन प्रौद्योगिकियों के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सडक़ इंजीनियरिंग परियोजनाओं ने दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों को ठीक करने, दृश्यता में सुधार करने और बेहतर साइनेज की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया है। साथ ही, ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा सुरक्षा सुविधाओं को प्राथमिकता देने से वाहन चालकों को अतिरिक्त सुरक्षा मिली है।

जागरूकता अभियानों से कम हुए हादसे
एएसपी ट्रेफिक टूरिस्ट एवं रेलवे पुलिस नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि सार्वजनिक जागरूकता अभियानों ने भी सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है। इन अभियानों ने ड्राइवरों को तेज गति, नशे में गाड़ी चलाने और अन्य जोखिमपूर्ण व्यवहारों के खतरों के बारे में जागरूक किया है। पुलिस, सरकारी एजेंसियों और जनता के बीच सहयोगात्मक प्रयासों से पूरे राज्य में सडक़ सुरक्षा को बढ़ाने में सफलता मिली है। हिमाचल प्रदेश पुलिस आने वाले महीनों में सडक़ दुर्घटनाओं को और कम करने और सभी सडक़ उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App