किन्नौर जिला में 31 हादसे; 31 की मौत, 35 जख्मी

By: Nov 24th, 2024 12:55 am

उपायुक्त सभागाार रिकांगपिओ में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक में दी जानकारी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
उपायुक्त किन्नौर डाक्टर अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त सभागाार रिकांगपिओ में जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें समिति के सभी सदस्यों को उनके कार्य के बारे में अवगत करवाया गया। बैठक में उपायुक्त ने अवगत करवाया कि आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों के अतिरिक्त यदि कोई आम नागरिक सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को गोल्डन अवर में अस्पताल पहुंचाने पर प्रति दुर्घटना पांच हजार रुपए इनाम की राशि दी जाती है, ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति का समय पर उपचार हो सके। उन्होंने सभी सदस्यों को अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना को समय पर बनाकर जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा कमेटी को सौंपे, ताकि समय पर योजना को कार्यान्वित किया जा सके। उन्होने सदस्यों से कहा कि जिला में होने वाले दुर्घटनाओं का डाटा समय पर एनआईसी की साइट पर डालें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कहा कि टैक्सी चालक, पथ परिवहन व ट्रक के चालकों के लिए कैंप का आयोजन कर उनके आंखें जांच लें व फस्ट ऐड के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कमेटी के सदस्यों से कहा कि सडक़ सुरक्षा के लिए स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, क्रैश बैरियर व पैराफीट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्ष 2024-25 में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कहा और वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक करें और उपमंडल स्तर पर भी सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक आयोजित करें।

उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा के तहत पाठशालाओं की बसों का निरीक्षण करें और मेलों व उत्सवों में अनाधिकृत वाहनों में लोगों को ले जाने से रोकना होगा, ताकि दुर्घटना की संभावना कम हो। सडक़ सुरक्षा संबंधित प्रचार व प्रसार सामग्री अधिक से अधिक लोगों तक आबंटित की जाए, जिससे सडक़ सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने वर्ष 2024 के दौरान जिला में हुए सडक़ दुर्घटनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष जिला में 31 सडक़ दुर्घटना हुई, जिनमें 31 व्यक्तियों की मृत्यु हुई व 35 लोग घायल हुए। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना को कम करने के लिए पुलिस द्वारा वाहन चालकों को समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है और शराब पीकर वाहन चालाने वाले चालकों का चालान के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रामपुर जसपाल सिंह नेगी ने भी लोगों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक के लिए हिमाचल पथ परिवहन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों से अवगत करवाया। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) निचार नारायण एस चौहान, उपपुलिस अधीक्षक नवीन झाल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सोनम नेगी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा कृष्ण गोपाल नेगी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App