पांच जेबीटी टीचर की अनुबंध आधार पर नियुक्ति, जल्द करें रिपोर्ट
प्राथमिक शिक्षा विभाग ने 20 से 25 नवंबर, 2023 तक करवाई थी काउंसिलिंग
सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा 20 से 25 नवंबर, 2023 तक आयोजित काउंसिलिंग के बाद जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (जेबीटी) टीचरों के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। शिक्षा निदेशालय, शिमला द्वारा जारी किए गए पत्र संख्या के आधार पर, प्रथम प्रतीक्षारी सूची से पांच उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इन सभी चयनित उम्मीदवारों को जूनियर बेसिक ट्रेनिंग जेबीटी टीचर के पद पर अनुबंध आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। नियुक्ति प्राप्त उम्मीदवारों को सरकारी कार्यालयीन आदेश के अनुसार, 60 प्रतिशत वेतनमान के तहत 17,820 रुपए का मासिक निश्चित वेतन दिया जाएगा, जो कि राज्य सरकार के कार्यालय ज्ञापन संख्या तारीख 12-01-2022 के अनुसार है।
ये वेतन उन्हीं कर्मचारियों को दिया जाएगा, जो नियमित आधार पर कार्यरत हैं और लागू वेतनमान के पहले सेल के बराबर होगा। नियुक्ति पाने वाले उम्मीदवारों में सपना देवी (राजा का तालाब), सुनील कुमार (नगरोटा बगवां), अनुज कुमार (इंदौरा), ज्योति बाला (कांगड़ा) और सुनीता कुमारी (धीर) शामिल हैं। इन उम्मीदवारों को अपने-अपने ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों के पास नियुक्ति स्थल पर ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निर्देशित किया गया है। उम्मीदवारों को अपने कार्यस्थल पर शीघ्र रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे सकें और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App