बहडाला स्कूल में बाल विज्ञान मेला शुरू
शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सोमलाल धीमान ने बतौर चीफ शिरकत कर विधिवत किया शुभारंभ
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहडाला में दो दिवसीय जिला स्तरीय 32वें बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यातिथि के रूप में जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सोमलाल धीमान ने किया। जबकि विशेष रूप से उनके साथ मेजवान स्कूल के प्रिंसिपल हरीश जोशी, प्रिंसिपल दिनेश कौंडल, विज्ञान पर्यवेक्षक राजन शर्मा एवं जिला विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष रमेश मेहरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रवज्जलित कर एवं मेजवान स्कूल की छात्राओं द्वारा बंदे मातरम एवं स्वागत गीत गाकर की गई। मुख्यातिथि उपनिदेशक प्रारंभिक सोमलाल धीमान ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। अत: प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा एवं खेलकूद गतिविधियों के साथ-साथ वैज्ञानिक गतिविधियों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि जो आज का मंच है।
इसमें विद्यार्थियो के अंदर रचनात्मक और नवाचार को प्रदर्शित करने का माध्यम है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से भी कहा कि बच्चों को नवाचार के लिए प्रेरित करें। ताकि विज्ञान के माध्यम से समाज को बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा होती है, सिर्फ उसे तराशने की जरूरत है। इस दौरान मुख्यतिथि सोमलाल धीमान ने ऊना जिला के विभिन्न स्कूलों से आए नन्हें वैज्ञानिकों के मॉडलों, क्विज प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं एवं वैज्ञानिक क्रियाकलापों का अवलोकन कर उनके प्रयासों को सराहा।। इस मौके पर मुख्यातिथि को स्कूल प्रिंसिपल हरीश जोशी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App