आखिरी दिन सीजेआई चंद्रचूड़ ने की 45 केसों की सुनवाई, कल होंगे रिटायर

By: Nov 9th, 2024 12:08 am

कल होंगे रिटायर, कुल 1274 बैंचों का हिस्सा रहे, 612 फैसले लिखे

आर्टिकल 370 और राम मंदिर जैसे बड़े फैसलों के लिए किए जाएंगे याद

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे, लेकिन उससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी वर्किंग डे था। सीेजेआई चंद्रचूड़ की विदाई के लिए सेरेमोनियल बैंच बैठी। वहीं, शाम को विदाई समारोह रखा गया। आखिरी दिन सीजेआई ने 45 केस सुने। सेरेमोनियल बैंच की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग हुई। इस बैंच में उनके साथ जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस जेबी पारदीवाला, वरिष्ठ वकीलों के अलावा 10 नवंबर से सीजेआई का पद संभालने वाले जस्टिस संजीव खन्ना भी शामिल हुए। जस्टिस खन्ना देश के 51वें सीेजेआई होंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ 13 मई, 2016 को बतौर सिटिंग जज, इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से सुप्रीम कोर्ट में प्रोमोट किए गए थे।

अपने कार्यकाल में सीजेआई चंद्रचूड़ 1274 बैंचों का हिस्सा रहे। उन्होंने कुल 612 फैसले लिखे। सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों में सीजेआई चंद्रचूड़ ने ही सबसे ज्यादा फैसले लिखे हैं। आखिरी दिन भी उन्होंने 45 केस की सुनवाई की। सीेजेआई चंद्रचूड़ के दो साल के कार्यकाल के बड़े फैसलों में आर्टिकल 370, राम जन्मभूमि मंदिर, वन रैंक-वन पेंशन, मदरसा केस, सबरीमाला मंदिर विवाद, चुनावी बॉन्ड की वैधता और सीएए-एनआरसी जैसे फैसले शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App