कांगड़ा के डिवेलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर खुद नजर रखेंगे सीएम सुक्खू

By: Nov 15th, 2024 12:08 am

विकास कार्यों की प्रगति से नाखुश मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को काम तेज करने के दिए निर्देश

पवन कुमार शर्मा — धर्मशाला

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा को टूरिज्म कैपिटल बनाने के लिए सभी बड़ी एवं महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं की मॉनिटरिंग अपने हाथ में ले ली है। सीएम ने कहा कि वह स्वयं पर्यटन व रोजगार से जुड़े प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट देखेंगे। एयरपोर्ट को छोडक़र धीमी गति से चल रहे अन्य कार्यों से नाखुश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को धरातल पर जाकर प्रत्येक कार्य का रिव्यू करने और उसे आगे वढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही है। कांगड़ा प्रवास पर जिला मुख्यालय धर्मशाला पहुंचे सीएम सुक्खू एक्शन मोड में दिखे। जिला की कुछ बड़ी एवं महत्त्वाकांक्षी परियोजनाओं के धरातल पर न उतरने पर नाराजगी जताते हुए सीएम ने स्वयं मॉनिटरिंग करने का ऐलान किया है।

पौंग बांध में शुरू होने वाली जलक्रीड़ा गतिविधियों को भी बिलासुपर की तर्ज पर जल्द शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पालमपुर और धर्मशाला में बनने पर हेलिपोर्ट के कार्यों को भी धरातल पर उतारने के सख्त निर्देश दिए हैं। देहरा में बनने वाले चिडिय़ाघर के काम को गति देने सहित धर्मशाला के ढगवार में मिल्क प्लांट के विस्तारीकरण के लिए उन्होंने कहा कि करीब 20 फीसदी तक कार्य पूरा होने पर ही वह स्पॉट पर जाएंगे। इन कार्यों को स्पीडअप करने के लिए उन्होंने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए।

अगले माह तक दे देंगे 50 फीसदी मुआवजा

कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए चल रहे कार्य पर प्रसन्नता जताते हुए सीएम ने कहा कि हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अधिगृहीत की जा रही भूमि के विस्थापितों को दिए जाने वाले मुआवजे की प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक 50 फीसदी मुआवजे की राशि को वितरित कर दिया जाएगा। जब कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार शुरू होगा, तो इस हवाई अड्डे पर विमान के नाइट लैंडिंग की भी सुविधा शुरू हो जाएगी।

हवाई अड्डे पर तैनात होगी अतिरिक्त पुलिस

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी को अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध करवाएगी। इससे वह कांगड़ा हवाई अड्डे में मार्च, 2025 से सूर्य उदय से सूर्यास्त तक हवाई जहाज की उड़ानें करवा सके। उन्होंने कहा कि इसकी स्वीकृति मिल चुकी है।

फोरलेन से सटे प्रभावितों को मिलेंगी सुविधाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिला में सडक़ों के फोरलेनिंग के कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन वे साइड एमेनिटीस (राज मार्ग किनारे विकसित होने वाली सुविधाएं) विकसित करने की दिशा में भी कार्य योजना बनाने को प्राथमिकता दे, ताकि फोरलेन से प्रभावित सुविधाओं को बहाल कर जनता को राहत दी जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App