होली-उतराला सडक़ में देरी की सांसद से शिकायत
सडक़ संघर्ष समिति ने सांसद से लगाई जल्द काम शुरू करवाने की गुहार, लोगों की बढ़ी टेंशन
कार्यालय संवाददाता-भरमौर
होली-उतराला सडक़ संघर्ष समिति ने मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रणौत से मुलाकात कर निर्माण कार्य में लगातार हो रही देरी की शिकायत दर्ज करवाई है। समिति ने सांसद को अवगत करवाया है कि करीब पचास वर्षो से सडक़ का निर्माण चल रहा है। उन्होंने इस सडक़ निर्माण के लिए विशेष हेड की व्यवस्था करवाने की मांग की है ताकि कार्य के लिए आना वाला बजट इसी निर्माण पर खर्च हो सकें। बहरहाल सांसद ने समिति से इस सडक़ निर्माण को लेकर पूरी जानकारी हासिल कर प्राथमिकता पर पूरा करवाने का भी भरोसा दिया है। होली-उतराला सडक़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष गगन ठाकुर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद कंगना रणौत से भरमौर में मुलाकात की। समिति ने बताया कि होली-उतराला सडक़ वर्ष 1972 से खड़ामुख-एहजू-जालसू पास के नाम से नियोजित थी, जिसे अब होली-उतराला सडक़ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि सडक़ का निर्माण पीडब्ल्यूडी के बैजनाथ और भरमौर उपमंडल के तहत हो रहा है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि भरमौर मंडल के तहत लाके वाली माता मंदिर से सुरेई नाला तक दो किलोमीटर सडक़ विभाग के द्वारा बनाई जा चुकी है, लेकिन उसकी दशा सही नहीं है और यह कार्य 15 वर्ष से अधर में है, जबकि सुरेई नाला पर स्टील पुल व तीन किलोमीर सडक़ निर्माण का टेंडर आगे हो चुका है, लेकिन दो किलामीटर सडक़ पिछले कई वर्षो से सही न होने के कारण मशीनरी को कार्यस्थल तक पहुंच पाना मुमकिन नहीं है और इसी वजह से यह सारा निर्माण लटक कर रह गया है। उन्होंने इस कार्य हेतू बजट का प्रबंध करने की मांग सांसद के समक्ष रखी है। वहीं समिति के सदस्यों का कहना है कि दो जिलों के अलग-अलग उपमंडलों में यह सडक़ निर्माण होना है। लिहाजा उन्होंने मांग रखी कि प्रदेश सरकार से इस सडक़ निर्माण हेतु विशेष हेड की व्यवस्था करवाई जाए। प्रतिनिधिमंडल में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के अलावा भरमौर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रधान व अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App