31 मार्च से पहले मिलेगा सराहां को आईटीआई

By: Nov 15th, 2024 12:58 am

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने प्रशासन को दिए सख्त आदेश,बाल दिवस मेला बागथन का किया शुभारंभ
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
हिमाचल निर्माता डा.वाईण् एसण् परमार के गांव बागथन में आकर एक महान विभूति के जन्म दिवस पर दूसरी महान विभूती के जन्म स्थल पर आने का सौभाग्य मिला है यह उदगार तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक और ओद्योगिक प्रशिक्षण नगर नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने बाल दिवस कार्यक्रम समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य बनाने का श्रेय हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डा.वाईण् एसण् परमार को जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य के साथ-साथ विशेष राज्य का दर्जा भी प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व हमारा कोई राज्य नहीं था ।उन्होंने कहा कि प्रदेश का प्रत्येक गांव समृद्ध होगा और किसान खुशहाल होगा तभी हम हिमाचल निर्माता के द्वारा देखे हुए सपने को साकार कर सकेंगे। प्रदेश को खुशहाली की ओर ले जाने में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू निरंतर प्रयासरत है। सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं बना रही है और उन्हें धरातल पर लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बन गया हैए जहां गाय का दूध खरीद का न्यूनतम मूल्य 45 रुपये तथा भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर खरीदा जा रहा है। धर्माणी ने कहा कि हिमाचल को वर्षए 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए अक्षय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।

प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जा रही हैं।धर्माणी ने कहा कि वर्तमान सरकार जन सेवा की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र में शुरू की गई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए एक नया तंत्र विकसित किया जा रहा हैए जिससे इको-टूरिज्म प्रबंधन के लिए एक सुव्यवस्थित दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा। इससे पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री ने सिरमौर जिला के सराहां में बन रहे आईटीआई भवन का निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग को कार्य में तेजी लाने व 31 मार्च तक इसे पूर्ण करने के निर्देश दिए स्थानीय प्रधान सरोज बाला ने मुख्य अतिथि का स्वागत सम्बोधन किया ।इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने मेला कमेटी को 50 हजार रुपए की राशी एच्छिक निधी से देने की घोषणा की।उन्होनें बाल मेले के अवसर पर स्कूली छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुती का प्रोत्साहन करते हुए 5 हजार रुपए का नकद पुरुस्कार प्रदान किया।इस अवसर पर एसडीएम पच्छाद डाऽ प्रियंका चन्द्राए अध्यक्ष कांग्रेस मंडल पच्छाद रणधीर पंवारए बीडीसी सदस्य नीलम शर्मा व सुखचैन ठाकुर उपस्थित रहे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App