स्पेशल एजुकेटर के टेट को सिलेब्स तैयार, 245 पदों पर होगी भर्ती

By: Nov 8th, 2024 10:00 pm

शिक्षा बोर्ड ने अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेजा, 245 पदों पर होगी भर्ती

नरेन कुमार — धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से 21 वर्षों के बाद होने वाली स्पेशल एजुकेटर के 245 पदों की भर्ती से पहले स्पेशल एजुकेटर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि टेट के लिए सिलेब्स तैयार कर लिया गया है। बोर्ड की ओर से सिलेब्स को स्पेशल एजुकेटर रिहैबिलिटेशन ऑफ इंडिया के तहत तैयार किया गया है। अब शिक्षा बोर्ड की ओर से सिलेब्स को अंतिम मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेजा गया है। राज्य सरकार से सहमति मिलते ही प्रदेश भर में स्पेशल एजुकेटर टेट आयोजित करवाया जाएगा। साथ ही स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी समय में अन्य आठ विषयों के टेट की तर्ज पर वर्ष में दो बार जुलाई व नवंबर माह में मौके प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए दिव्यांग उम्मीदवारों, जो कि टीजीटी, पीजीटी, डीएलएड व बीएड छात्रों को मौका मिल पाएगा। गौर हो कि प्रदेश सरकार की ओर से 21 वर्षों के बाद स्पेशल एजुकेटर के राज्य में 245 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई है। हालांकि पद भरने से पहले स्पेशल एजुकेटर उम्मीदवारों को टेट पास करना होगा।

इसके आधार पर ही अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवारों को ही आगामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिल पाएगा। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में भर्ती किए जाने वाले 245 स्पेशल एजुकेटर का टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जल्द ही आयोजित करवाया जाएगा। शिक्षा बोर्ड की ओर से टेट की सभी तैयारियां कर ली गई हैं, जिसमें सिलेब्स भी तैयार कर अंतिम अप्रूवल के लिए सरकार के पास भेजा गया है। प्रदेश सरकार से सहमति मिलने पर स्पेशल एजुकेटर टेट की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षास पास करने वाले उम्मीदवारों को ही भर्ती में शामिल किया जाएगा। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए यह शिक्षक नियुक्त किए जाए रहे हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App