चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाक नहीं जाएगी टीम इंडिया, अपने मैच दुबई में खेलना चाहता है भारत

By: Nov 9th, 2024 12:06 am

अपने मैच दुबई में खेलना चाहता है भारत, फरवरी मार्च में खेला जाएगा टूर्नामेंट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

भारतीय टीम अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भेजे गए एक लेटर में अपने फैसले के पीछे सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया है। बोर्ड ने अपने सभी मैच दुबई में खेलने की इच्छा जताई है। मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, यह हमारा फैसला है। हमने पीसीबी को लेटर लिखकर अपने मैच दुबई में करवाने को कहा है। चैंपियंस ट्रॉफी ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, टूर्नामेंठ अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च तक खेला जाएगा।

इस इवेंट के मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में हो सकते हैं। पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वल्र्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी। तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्तूबर को मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने सात विकेट से जीता था। कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी जमाई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App