जेईई एडवांस्ड के लिए नहीं मिलेंगे तीन अटेम्प्ट, आईआईटी कानपुर ने फिर बदला नियम

By: Nov 18th, 2024 10:00 pm

आईआईटी कानपुर ने फिर बदला नियम, वापस खींचे कदम

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 के पात्रता मानदंड में एक बार फिर बदलाव किया है और इस संबंध में एक नोटिस भी जारी हुआ है। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए अटेम्प्ट के मामले में पिछले पात्रता मानदंड फिर से लागू कर दिए गए हैं। 18 नवंबर, 2024 को जारी एक नोटिस के अनुसार, संस्थान ने जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता मानदंडों को वापस लेने का फैसला किया है, जिसमें छात्रों के लिए प्रयासों की संख्या बढ़ाकर तीन कर दी गई थी। इस संशोधन को अब वापस ले लिया गया है। सर्कुलर के अनुसार, यह निर्णय कई प्रतिस्पर्धी आवश्यकताओं पर विचार करने के बाद लिया गया। 18 नवंबर को जारी एक सर्कुलर में, संस्थानों ने घोषणा की है कि ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड, जेएबी ने पहले के पात्रता मानदंड को बहाल करने का फैसला किया है। यह निर्णय 15 नवंबर, 2024 को हुई जेएबी बैठक के बाद लिया गया।

जेईई एडवांस्ड 2025 में पुराने पात्रता मानदंड को ही अब बहाल कर दिया गया है और कोई बदलाव लागू नहीं हैं। दूसरे शब्दों में, जेईई एडवांस्ड के तीन प्रयासों को अब वापस उसके मूल दो प्रयास के नियम में बदल दिया गया है। इसके अलावा आयु सीमा और अन्य पात्रता मानदंड भी लगभग पिछले साल की तरह ही हैं। इससे पहले आईआईटी कानपुर ने नवंबर महीने की शुरुआत में जेईई एडवांस्ड 2025 के संशोधित पात्रता मानदंड की घोषणा की थी। आईआईटी कानपुर ने संचालक संस्थान के रूप में छात्रों को कुल तीन प्रयास की अनुमति देने के अपने फैसले की जानकारी दी थी। अनुशंसित परिवर्तनों के अनुसार, 2023 में कक्षा 12वीं पास करने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App