निफ्ट में हिमाचल के होनहारों को 15 फीसदी सीटें आरक्षित

By: Dec 11th, 2024 10:18 pm

टीम — धर्मशाला, कांगड़ा

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, कांगड़ा छेब के निदेशक राहुल चंद्रा ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, फैशन शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि निफ्ट 2025 के लिए प्रवेश परीक्षा करवाने जा रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि छह जनवरी निर्धारित की गई है, इसमें हिमाचली अभ्यर्थियों के 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। जिन उम्मीदवारों ने दस जमा दो की शिक्षा पूरी कर ली है या उनके पास समकक्ष योग्यता है, वे स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए, किसी भी प्रासंगिक विषय में स्नातक की डिग्री आवश्यक है।

प्रवेश की प्रक्रिया प्रवेश पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार समयसीमा से पहले अपेक्षित शुल्क के साथ अपने आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा नौ फरवरी, 2025 निर्धारित है। पात्रता रखने वाले कारीगर व कारीगरों के बच्चों की संतान, हस्तशिल्प व हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वयं, माता, पिता को जारी किए गए कारीगर कार्ड जमा करके तथा स्टूडियो टेस्ट, साक्षात्कार के उपरांत इस श्रेणी के अंतर्गत प्रवेश पा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App