CUET UG के हर पेपर में 50 Multiple Choice Questions
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी यूजी 2025) के हर एक पेपर में आने वाले सभी प्रश्नों का स्तर एनसीईआरटी सिलेबस पर ही आधारित होगा। यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम के हर विषय के पेपर में आने वाले 50 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन होंगे। वहीं, सीयूईटी 2022 से 2024 तक चले आ रहे जनरल टेस्ट को अब जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट के रूप में री-डिजाइन कर दिया गया है। नए सीयूईटी एग्जाम फॉर्मेट में 20 लैंग्वेज समेत जिन 26 विषयों को हटाया गया है, उनमें एडमिशन के लिए जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट का स्कोर ही मान्य होगा। यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम. जगदीश कुमार ने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 की तैयारी करते वक्त एनसीईआरटी की किताबों को ही प्राथमिकता दें। गौरतलब है कि यूजीसी ने इस बार सीयूईटी के लिए एकरूपता का फॉम्र्यूला लागू किया है। इसी कड़ी में अब सभी 37 पेपरों में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन ही आएंगे। साथ ही सिलेबस में बदलाव नहीं किया गया है। हर पेपर के लिए एनसीईआरटी की किताबों से ही सवाल आएंगे।
प्रो. कुमार ने कहा कि जो छात्र सीयूईटी के लिए कोचिंग नहीं ले रहे हैं, उन्हें भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर 12वीं में एनसीईआरटी की किताबों में दिए गए सवालों को अच्छी तरह से पढ़ और समझ लेते हैं, तो फिर मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन में दिक्कत नहीं होगी। इसके अलावा यूजीसी अध्यक्ष ने छात्रों को ऐप्लीकेशन बेस्ड क्वेश्चन की खूब तैयारी करने की सलाह दी है। सीयूईटी जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमैरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग (सिंपल ऐप्लीकेशन ऑफ बेसिक मैथमैटिकल कान्सेप्ट अर्थमैटिक्स/ अलजेबरा/ जियोमेट्री) और लॉजिकल एंड एनालाइटिकल रीजनिंग को शामिल किया गया है। यह पेपर भी दूसरे पेपरों की तरह एक घंटे का ही होगा। इस बार क्वेश्चन पेपर में कोई च्वाइस नहीं होगी और सभी क्वेश्चन करने जरूरी होंगे।
कोचिंग पर ही निर्भर न रहें
ऐसे स्टूडेंट्स की कमी नहीं है, जो कोचिंग सेंटरों में अडिशनल क्वेश्चन और स्टडी मटीरियल को पढ़ रहे हैं। लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि 12वीं का सिलेबस सबसे अहम है। महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज के डायरेक्टर का कहना है कि अगर छात्र ने एनसीईआरटी की किताबों में दी गई प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर दिया और हर चैप्टर को अच्छी तरह से पढ़ लिया, तो उसे कोचिंग की जरूरत ही नहीं होगी। उन्हीं किताबों से तैयारी करना बेहतर होगा।
सीयूईटी जनरल एप्टीट्यूड के लिए सबसे ज्यादा आवेदन
पिछले सालों के आंकड़े देखें तो एक छात्र औसतन 4.3 विषय चुनता है। सीयूईटी 2024 में छह विषय चुनने की आजादी थी, जो अब पांच विषय तक कर दी गई है। इंग्लिश में सबसे ज्यादा आवेदन होते हैं, क्योंकि ग्रेजुएशन लेवल पर किसी भी कोर्स में दाखिले के लिए इंग्लिश के नंबर देखे जाते हैं। उसके बाद जनरल टेस्ट के लिए आवेदन होते हैं। केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स- अप्लाइड मैथमेटिक्स, बायॉलजी, इकोनॉमिक्स, हिंदी, बिजनेस स्टडीज के विषयों के लिए ज्यादा आवेदन आते हैं। इस बार जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में सबसे ज्यादा आवेदन आने की उम्मीद है। 2025 के लिए एंटरप्रन्योरशिप, टीचिंग ऐप्टीट्यूट, फैशन स्टडीज, टूरिजम, लीगल स्टडीज, इंजिनियरिंग ग्राफिक्स और 20 लैंग्वेज (कुछ विदेशी लैंग्वेज) के पेपर हटाए गए हैं। इन 26 विषयों में दाखिला जनरल ऐप्टीट्यूट टेस्ट के जरिए होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App