जल्द दिए जाएं भत्ते और राइडर

By: Dec 13th, 2024 12:11 am

अध्यापक संघ ने उठाई 4 प्रतिशत डीए तथा लंबित डीए की मांग

निजी संवाददाता-चांदपुर
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) बिलासपुर में राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में हुई । जिसकी जानकारी राज्य महासचिव तिलक नायक ने दी। राज्यध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि बैठक में बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें 4 प्रतिशत डीए तथा लंबित पड़े डीए एरियर और पे स्केल का एरियर के भुगतान की मांग सरकार से की गई। भत्ते और राइडर की मांग जोर शोर से उठाई गई और विभाग और सरकार से मांग की गई कि जल्द ही जेबीटीए सी एंड वी, टी जी टी, लेक्चरर्स, मुख्य अध्यापक, प्रधानाचार्य तथा उपनिदेशक तक सभी वर्गो की पदोन्नतियां जल्द से जल्द की जाए।

राज्य स्तरीय बैठक में राज्य कार्यकारिणी से राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरवीर सिंह चंदेल, वित सचिव सुनील शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव ठाकुर , संरक्षक डी पी शर्मा, जिला बिलासपुर के प्रधान राकेश कुमार संधु , हमीरपुर के प्रधान राजेश गौतम, शिमला के प्रधान ताराचंद शर्मा , ऊना से महासचिव राजन, बहादुर सिंह, जिला बिलासपुर की महिला विंग की अध्यक्षा माया देवी, सेना पाल संधु, निक्कु राम बंसल, रिंकू संख्यान, प्यार चंद शर्मा, कुलभूषण राव, चंद्रवीर चंदेल व रामपाल बंसल आदि अनेक संघ पदाधिकारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App