Allu Arjun को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, इस मामले में मिली सजा
एजेंसियां—चेन्नई
कमाई के नए झंडे गाड़ रही पुष्पा 2 दि रूल के अभिनेता अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इसी के साथ चंचलगुडा सेंट्रल जेल के बाहर सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। अल्लू अर्जुन को उनके खिलाफ दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। सरकारी वकील ने अदालत को सूचित किया कि अभिनेता समेत कुल सात लोगों को दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था और रिमांड रिपोर्ट के अनुसार सभी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कानूनी सलाह ली जा रही है। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
यह है मामला
पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन को चार दिसंबर को पुष्पा 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान थियेटर में मची भगदड़ में महिला की मौत मामले में अरेस्ट किया गया था। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन भी थियेटर पहुंचे थे और उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई थी। इसी दौरान एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चा बेहोश हो गया था। महिला की मौत पर अल्लू अर्जुन और उनकी टीम ने शोक भी जताया था. साथ ही एक्टर उनके परिवार से मिले थे और 25 लाख रुपए की मदद का वादा भी किया था। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह गैर जमानती धारा है। उनके साथ संध्या थियेटर की मैनेजमेंट और स्टाफ के साथ-साथ अल्लू अर्जुन की सिक्योरिटी टीम भी नामजद है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App