आर्केट हाउस रहा ओवरऑल बेस्ट
तांगलिन स्कूल में सालाना जलसे की धूम, मुख्यातिथि ने बांटे इनाम
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तांगलिन में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजित किया गया। पंचायत समिति सदस्य नगेंद्र सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर पंचायत उप प्रधान भूपेश नेगी, स्थानीय विद्यालय के राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्त कुंवारी शांति नेगी, सेवानिवृत अध्यापिका शिवदासी नेगी भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य राजवंश नेगी, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान राम प्रकाश नेगी, स्थानीय महिला मंडल सहित स्कूल स्टाफ द्वारा मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजवंश नेगी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।
उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों में चुने गई लड़कियों में एंजल नेगी और लडक़ों के वर्ग में रजत कुमार को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी चुना गया। साथ ही बेस्ट खिलाड़ी गर्ल दीपिका नेगी, तथा बेस्ट खिलाड़ी ब्बॉय विशाल को चुना गया। इसी तरह बेस्ट मॉर्निंग एसेंबली ऑर्किड और ट्यूलिप हाउस, बेस्ट करिकुलर एक्टिविटी में ऑर्किड हाउस तथा बेस्ट डिसिप्लिन सहित क्लीनिंनेस में आइरिस हाउस को चुना गया। ओवर ऑल बेस्ट हाउस आर्केट हाउस को चुना गया। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मुख्यातिथि ने व अन्य गणमान्य सदस्यों ने स्कूल प्रबंधन समिति को 61 हजार 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App