तपोवन में तैयारियों का जायजा लेंगे विधानसभा अध्यक्ष, इस दिन करेंगे दौरा

By: Dec 13th, 2024 5:22 pm

चीफ रिपोर्टर- शिमला

प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र के आयोजन के लिए धर्मशाला में इन दिनों खूब तैयारियां चल रही हैं। वहां किसी तरह की कोई परेशानी न हो और व्यवस्थाएं चाक चौबंध रहें इसका जायजा लेने के लिए सत्र से पहले ही विधानसभा अध्यक्ष वहां पहुंचेंगे। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 16 दिसंबर को तपोवन विधान सभा परिसर का दौरा करेंगे। पठानिया, तपोवन विधान सभा परिसर में चल रहे मुरम्मत कार्यों का निरीक्षण करेंगे तथा जिला प्रशासन द्वारा शीतकालीन सत्र के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। इस अवसर पर जिला कांगड़ा के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी परिसर में मौजूद रहेंगे।

हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय के कुछ अधिकारी व कर्मचारी सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत पिछले कल ही शिमला से धर्मशाला के लिए कूच कर चुके हंै। ई.विधान प्रणाली के बन्द होने के कारण इस बार विधान सभा सचिवालय तपोवन में प्रवेश पास ऑन लाईन के बजाय ऑफ लाईन (हस्त लिखित) तैयार किए जा रहे हंै। इस बार विधानसभा सचिवालय ई.विधान प्रणाली छोडक़र राष्ट्रीय ई. विधान ऐप्लिकेशन को अपनाने जा रही है जिसका कार्य लगातार चल रहा है। जैसे ही कार्य पूर्ण होगा फिर से ऑफ लाईन से ऑन लाईन मोड पर आ विधानसभा आ जाएगी।

तपोवन विधान सभा सचिवालय में कार्यालय 14 व 15 दिसम्बर को खुला रहेगा तथा प्रवेश पत्र बनाने का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा। विधान सभा सत्र से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इन दिनों अपने प्रवेश पत्र विधान सभा सचिवालय जाकर बना सकते हैं। 15 व 16 को विधान सभा के सभी अधिकारी व कर्मचारी जिन्हें शीतकालीन सत्र के लिए शिमला से धर्मशाला के लिए तैनात किया गया है धर्मशाला पहुंच जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कांगड़ा प्रशासन को निर्देश दिये हंै कि सदस्यों के ठहरने हेतु समय रहते माकूल इन्तजाम किए जाएं। इसके अतिरिक्त उनके स्टॉफ को नजदीक के होटलों मे ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App