Auto Fair : ढालपुर में सजा ‘दिव्य हिमाचल’ ऑटो फेयर, 17 कंपनियों ने में सजाए स्टॉल

By: Dec 13th, 2024 9:26 pm

नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी डिंपल शर्मा ने किया शुभारंभ, 17 कंपनियों ने में सजाए स्टॉल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू

ऐतिहासिक ढालपुर मैदान के (प्रदर्शनी मैदान) में प्रदेश के अग्रणी दिव्य हिमाचल मीडिया समूह का ऑटो फेयर शुक्रवार को सजा। यह ऑटो फेयर शनिवार को भी यहां पर सजा रहेगा। ग्राहक यहां पर आकर विभिन्न कंपनियों की बढिय़ा-बढिय़ां गाडिय़ां खरीद सकते हैं। कड़ाके की ठंड के बीच पहले दिन ही यहां पर काफी संख्या में कुल्लू ही नहीं बल्कि लाहुल-स्पीति जिला और मंडी जिला के दं्रग, सराज विधानसभा क्षेत्र के लोग भी ऑटो फेयर में पहुंचे। यही नहीं हर कंपनियों के स्टॉलों में दिनभर गाडिय़ों के लिए इन्क्वारियां भी चली रहीं। यहां पर 17 स्टॉल सजे हैं। दिव्य हिमाचल के इस इवेंट की यहां पहुंचे लोगों ने सराहना भी की। बता दें कि प्रदर्शनी मैदान ढालपुर में अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल द्वारा सजाए गए दो दिवसीय ऑटो फेयर का शुभारंभ शुक्रवार को नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी डिंपल शर्मा ने रिवन काटकर किया।

जबकि इस दौरान नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर दो कीं पार्षद कुब्जा ठाकुर वशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्यातिथि और वशिष्ट अतिथि ने जहां दिव्य हिमाचल के इस इवेंट की सराहना की। वहीं, उन्होंने कहा कि गाडिय़ों खरीदने वाले लोगों को एक जगह पर सभी कंपनियों की गाडिय़ों की जानकारी बारीकी से मिलती है। बता दें कि दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप के इस दो दिवसीय ऑटो फेयर में एनजी ऑटो मोबाइल मंडी(टाटा मोट्र्स), देवभूमि स्कोडा मंडी, तपन इंडस्ट्री (सिट्रोइन) मंडी,तपन इंडस्ट्रीज (जीप) मंडी, सांई मोटर्स मंडी(टाटा कमर्शियल),हिमालयन होंडा मंडी, आनंद टोयोटा मंडी, फॉक्स वैगन मंडी, संत हुंडई कुल्लू,संत किया मंडी, कृष्णा मोटर गैरेज मंडी, दि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, देवयानी ऑटोट्रॉनिक्स गुटकर मंडी,दानिया हिमालयन(कोमाकी) इलेक्ट्रिक विकल कुल्लू, कपीटेंट ऑटो मोबाइलस कंपनी लिमिटिड शमशी कुल्लू, रिगवेद ऑटो मोबाइल कुल्लू और राम हरी मोटर्स मंडी के स्टॉल गाडिय़ां सहित सजे हैं। सभी कंपनियों के डीलर्ज यहां पर मौजूद हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App