BGT: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

By: Dec 3rd, 2024 12:38 pm

एडिलेट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच भारत ने अपने नाम कर लिया है। अब दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि अब ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए हैं। एडिलेड टेस्ट से पहले टीम के लिए यह दूसरा झटका है। इससे पहले टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं।

बता दें कि स्टीव स्मिथ को नेट्स प्रेक्टिस के दौरान उंगली में चोट लग गई है। चोट लगने के बाद स्मिथ ने बैटिंग रोक दी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि स्मिथ की हल्की है या गंभीर। वह दूसरे टेस्ट में हिस्सा लेंगे या नहीं इस पर भी अभी खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि पर्थ में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में स्मिथ फ्लॉप दिखाई दिए थे। उन्होंने दोनों पारियों में क्रमश: 00 और 17 रन स्कोर किए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में 295 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी जरूर करना चाहेगी, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने टीम की दिक्कत बढ़ा दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App