बल्क ड्रग पार्क को 3 महीने में मिलेगी बिजली-पानी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—शिमला
ऊना जिला के हरोली में बनने जा रहे हिमाचल के महत्वाकांक्षी बल्क ड्रग पार्क के लिए उद्योग विभाग ने अपनी समीक्षा बैठक में नए टारगेट तय किए हैं। इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार द्वारा तय की गई समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए विभाग लगातार रिव्यू कर रहा है। उद्योग निदेशक एवं एमडी कम सीईओ डॉ. यूनुस ने निर्देश दिए हैं कि इस पार्क में 31 मार्च 2025 से पहले बिजली और वाटर सप्लाई साइट तक पहुंच जानी चाहिए। इसके साथ ही टेंडर डॉक्युमेंट फाइनल करने के लिए संबंधित एजेंसियों को 10 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद ये टेंडर डॉक्युमेंट हाई पावर कमेटी के सामने रखे जाएंगे और अनुमति ली जाएगी।
यह कमेटी उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान की अध्यक्षता में काम करती है। विभाग ने यह भी तय किया है कि साइट डेवलपमेंट, जीरो लिक्विड डिसचार्ज और कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 31 मार्च 2025 से पहले टेंडर हो जाएं। उद्योग निदेशक ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में टाइमलाइन के भीतर सारे काम पूरे करना जरूरी है, क्योंकि अगले साल यह प्रोजेक्ट भारत सरकार की डेडलाइन पूरी कर लेगा। इस बैठक में यह भी बताया गया कि इस प्रोजेक्ट के लिए एनवायरमेंटल क्लीयरेंस फाइनल स्टेज पर है और भारत सरकार की डेडलाइन को पूरा करने के लिए यह क्लीयरेंस जल्दी होना जरूरी है। उद्योग निदेशक ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क हिमाचल सरकार का एक बड़ा प्रोजेक्ट है और राज्य में फार्मा उद्योग को इससे भविष्य में बड़ी मदद मिलेगी। यह हिमाचल की औद्योगिक विकास की गति को भी तेज करेगा। इस बैठक में उद्योग निदेशक के अलावा अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, बिजली बोर्ड, जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और एचपीएसआईडीसी के अधीक्षण अभियंता इत्यादि शामिल थे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App