एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया लौटे कोच गौतम गंभीर

By: Dec 3rd, 2024 9:53 pm

एडिलेड। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं। 26 नवंबर को गौतम फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेने के लिए भारत गए हुए थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। रोहित पर्थ टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे। गंभीर के लिए दूसरे मैच की प्लेइंग-11 चुनना सबसे बड़ा सिरदर्द होगा। टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वहीं प्रैक्टिस मैच में शुभमन गिल ने अद्र्धशतक लगाया था।

सवाल ये बनता है कि टीम का ओपनिंग कॉम्बिनेशन क्या होगा। पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में जायसवाल और केएल राहुल ने डबल सेंचुरी पार्टनरशिप की थी। वहीं,पिंक बॉल टेस्ट में भी जायसवाल के साथ राहुल ओपन करने उतरे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App