गोल्डन टेंपल के बाहर सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला, अरोपी ने पाकिस्तान में ली है ट्रेनिंग
मुकेश संगर—चंडीगढ़
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम एवं अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है। अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सजा काट रहे श्री बादल पर बुधवार सुबह एक शख्स ने उन पर फायरिंग कर दी। हमले में श्री बादल बाल-बाल बच गए।
मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया। जिस शख्स ने हमला किया है वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का पूर्व सदस्य है, जिसे पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिली हुई थी। आरोपी पंजाब की जेल में सजा भी काट चुका है। बताया जा रहा है कि वर्ष 1984 में पाकिस्तान चला गया था, जहां से वह पंजाब में हथियारों की स्मगलिंग करता था। यही नहीं आरोपी ने गुरिल्ला युद्ध पर एक किताब भी लिखी है।
जब हमलावर ने गोली चलाने की कोशिश की, तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी का नाम नारायण सिंह चौरा बताया जा रहा है, जो बब्बर खालसा से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने हमलावर से पिस्तौल भी बरामद कर ली है। इस घटना की जांच की जा रही है। सवाल उठ रहा है कि हमलावर का उद्देश्य क्या था और क्या यह राजनीतिक साजिश का हिस्सा था। सुखबीर सिंह बादल को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सजा सुनाते हुए कहा था कि सुखबीर सिंह बादल को चोट के चलते श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) के घंटाघर के बाहर ड्यूटी करनी है. ये ड्यूटी वह व्हीलचेयर पर बैठ कर देंगे. जिस समय हमला हुआ उस दौरान वह इसी सजा को पूरा करने के क्रम में थे। बता दें कि पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी. इस सजा के तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने. फिर लंगर घर में जाकर जूठे बरतन धोने का आदेश दिया था। इस सजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा। साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा। सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है और स्वर्ण मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App