ढली में होगा हर बस का स्टॉपेज
एचआरटीसी की कमेटी ने लिया निर्णय, काउंटर पर लगेंगी ऊपरी शिमला की बसें
चीफ रिपोर्टर—शिमला
ढली बस अड्डे में हरेक बस का स्टॉपेज प्वाइंट होगा। यहां पर ऊपरी शिमला को जाने वाली और वहां से आने वाली सभी बसों के लिए स्टॉपेज होगा। यहां बस आकर रुकेगी और लोगों को पता होगा कि कहां के लिए किस काउंटर पर बस रुकेगी और कितने बजे पहुंचेगी। सामान्य रूप से बसों को आईएसबीटी से ही पहले की तरह चलाया जाएगा और ढली में केवल उनका कुछ देर का स्टॉपेज होगा। यहां से लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि पहले बसों के आने व जाने के संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं थी और न ही कोई ऐसा स्टॉपेज प्वाइंट ही था।
एचआरटीसी की इस संबंध में कमेटी बनाई गई है, जिसने यह निर्णय लिया है। मंगलवार को इस कमेटी की बैठक में पूरे मामले पर विस्तार से चर्चा की गई है, क्योंकि प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने भी इसे लेकर मामला उठाया है। उनका कहना है कि यहां पर केवल स्टॉपेज के लिए ही बसों को रोका जाए। वह लोग इसमें विरोध पर भी उतरे हैं। ऐसे में एचआरटीसी ने साफ कर दिया है कि ऊपरी शिमला के लिए किन्नौर तक जाने को जो बस आ रही है, वो आईएसबीटी से ही चलेगी। वहीं, करसोग के लिए भी पहले की तरह ही बसें वहां से चलेंगी, लेकिन ढली में आकर यह बसें रुकेंगी और वहां पर काउंटर पर लगेंगी। वहां काउंटर पर लोग यहां से भी बस पकड़ सकते हैं। इसके अलावा ढली से आईएसबीटी के लिए, पुराने बस अड्डे व संजौली के साथ लक्कड़ बाजार के लिए जिस तरह से बसों को चलाया जाता है, उन बसों को यहीं से चलाया जाएगा। उनके लिए यहां पर काउंटर होंगे। इससे भी लोगों को राहत मिलेगी, जिनको पहले सडक़ पर रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता था वो अब अड्डे में आएंगे और उनको पता होगा कि बस कितने बजे चलेगी।
एक दिन में नए अड्डे से क्रॉस होंगी 333 बसें
एचआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि ढली से करीब 333 बसें क्रॉस होती हैं। इसमें 243 एचआरटीसी की बसें हैं तो वहीं 90 बसें प्राइवेट हैं, जिनको यहां से संचालित किया जा सकेगा। ढली बस अड्डा रामपुर, रिकांगपिओ, रोहडू, चौपाल, कोटखाई, करसोग आदि स्थानों के लिए मुख्य जंक्शन होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App