ICC Champions Trophy : शोएब अख्तर बोले, भारत जाओ और उनको मार के आओ

By: Dec 3rd, 2024 12:08 am

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हो रहे पूरे मामले में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर खुश नहीं हैं। हालांकि सब देशों में सहमति बन गई है कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, लेकिन पीसीबी ने इसे मंजूरी देने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। शोएब अख्तर का कहना है कि आपको होस्टिंग राइट्स और रेवेन्यू मिल रहा है, ये ठीक है।

शोएब अख्तर ने आगे कहा, भविष्य में भारत में खेलने के मामले में, हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए। मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि भारत जाओ और उन्हें वहीं हराओ। इंडिया में खेलो और वहीं, उन्हें मार के आओ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App