ऊना में हरोली भाजपा का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल; एसपी को ज्ञापन सौंप मांगा न्याय, छह माह पहले पेड़ पर लटकी मिली थी लाश
स्टाफ रिपेार्टर-ऊना
हरोली भाजपा द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय में पुलिस की लचर कार्य प्रणाली के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इसके साथ भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत गोंदपुर जयचंद में दलित नाबालिग युवक की हत्या को आत्महत्या बताने को लेकर व भाजपा से संबंधित लोगों पर पुलिस की धक्काशाही के चलते दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने को लेकर हरोली भाजपा नेता प्रो. राम कुमार की अगवाई में पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रो. राम कुमार ने बताया कि 17 जून 2024 को गोंदपुर जयचंद के एक दलित नाबालिग गुरविंद्र कुमार पुत्र दीपक की हत्या कर उसका शव पेड़ से टांग दिया जाता है। ग्राम पंचायत की उपस्थिति में शव को पेड़ से उतारा गया तो उसके शरीर पर चोटों के निशान व खून का रिसाव पाया गया।
उन्होंने बताया कि गुरविंद्र के माता-पिता ने पुलिस को अपने बेटे की हत्या होने की बात कही गई, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा राजनैतिक दबाव व गुंडा तत्वों को सरंक्षण के चलते इस हत्या की घटना को आत्महत्या का मामला बनाने का प्रयास किया गया। जब एक माह तक पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई कर पीडि़त परिवार के साथ न्याय नहीं किया गया तो मृतक के माता-पिता, उसके रिश्तेदारों व स्थानीय लोगों ने अपना विरोध प्रकट किया तो उलटा हरोली पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर दी। इसमें भी केवल भाजपा से जुड़े लोगों के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की गई। प्रदर्शन में मौजूद मृतक के परिजनों व अन्य लोगों ने पुलिस अधीक्षक ऊना से आग्रह किया कि गुरविंदर कुमार ने आत्महत्या नहीं, अपितु उसकी हत्या हुई है। इसलिए इस मामले में उचित कार्रवाई कर पीडि़त परिवार के साथ इंसाफ किया जाएं और जो झूठी व भेदभावपूर्ण भाजपा से जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उसे तुरंत रद्द किया जाएं। अन्यथा भाजपा हरोली स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लुघ सचिवालय ऊना पर बड़ा प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर मृतक के पिता दीपक कुमार व माता रणजीत कौर, लखवीर सिंह लक्खी, जितेंद्र सोड़ी, गोविंद राजपूज, बलवीर चंद, स्वतंत्र कुमार, मिंटू राम, नरेश कुमार, लखन राणा, हर्ष बधन, सतीश कुमार, जसविंद्र सिंह, अजय, शिव कुमार, पवन बीटन आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App