अभी तक नहीं मिल पाया नवंबर का वेतन
राज्य भर के कंप्यूटर शिक्षकों को अभी नहीं मिल पाया है वेतन, परिवार का भरन पोषण करना हो गया है मुश्किल
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बिलासपुर
राज्य भर के कंप्यूटर शिक्षकों को अभी नवंबर महीने का वेतन नहीं मिल पाया है, जिससे महंगाई के इस दौर में परिवार का भरन पोषण करना मुश्किल हो गया है। प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षा का शुभारंभ वर्ष 1998 और 2001 में शुरू हुआ लगभग 25 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी आज तक राज्य भर के शिक्षकों को कभी भी समय पर वेतन नहीं मिल पाया है, जो कि शिक्षा विभाग की नाकामी को दिखाता है सत्ता परिवर्तन के पश्चात मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में कंप्यूटर शिक्षकों द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में कंप्यूटर शिक्षकों की मांगों को मानने का ऐलान किया था, 2 वर्ष भी जाने के उपरांत भी शिक्षकों की समस्या जस की तस बनी हुई है।
उच्च न्यायालय के द्वारा राज्य भर के कंप्यूटर शिक्षकों को पॉलिसी बनाने के आदेश वर्ष 2014 मे हो गए थे, आज भी मामला कोर्ट में लंबित है। हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, महासचिव सुषमा ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पटियाल व नरेंद्र गुप्ता वित्त सचिव वीरेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष विशाल शर्मा रवि दत्त शर्मा मुख्य सलाहकार दिनेश व समस्त जिला प्रधानों ने सुक्खु सरकार सरकार से मांग की है की हर महीने एक निश्चित तिथि को कंप्यूटर शिक्षकों का वेतन जारी किया जाए और बड़े लंबे समय से कोर्ट में लंबित मामले को अति शीघ्र निपटाया जाए और विधानसभा चुनाव से पहले किया गया वादा पूरा करें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App