HDH : पालमपुर-ऊना में ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर डांस के दीवाने

By: Dec 9th, 2024 10:03 pm

मीडिया ग्रुप के लोकप्रिय इवेंट के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने खूब बटोरी तालियां

राकेश सूद — पालमपुर

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-10 के सोमवार को ऑडिशन पालमपुर में हुए, जिसमें प्रतिभागियों ने नृत्य कला का जबरदस्त प्रदर्शन किया। नेता जी सुभाष नर्सिंग कालेज पालमपुर के हॉल में आयोजित ऑडिशन यादगार बन गया। ऑडिशन में 148 बच्चों ने विभिन्न वर्गों में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। बता दें कि ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-10 का मुख्य प्रायोजक गोयल मोटर्ज है, जबकि अरनी यूनिवर्सिटी इंदौरा व बाई मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल व कालेज ऑफ नर्सिंग भी अहम भूमिका में हैं। पालमपुर में सोमवार को ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-10 ऑडिशन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। सुबह दस बजते ही बड़ी संख्या में प्रतिभागी अभिभावकों के साथ ऑडिशन देने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सुभाष नर्सिंग कालेज की मैनेजिंग डायरेक्टर मोनिका कटोच ने शिरकत की, जबकि विजयपथ एकेडमी पालमपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शर्मा विशेष अतिथि की भूमिका में थे।

बता दें कि ऑडिशन में क्लासिकल, पंजाबी, हिंदी और हिमाचली गीतों का वर्चस्व कायम रहा। क्रिसेंट स्कूल, माउंट कॉर्मल, अनुराधा पब्लिक स्कूल, जय पब्लिक स्कूल बनूरी के बच्चों ने दमदार प्रस्तुतियों के माध्यम से हाल में खूब सराहना बटोरी तथा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता रहा। समारोह की मुख्यातिथि मोनिका कटोच ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ‘डीएचडी’ जैसे मंच प्रदेश की प्रतिभाओं को घर-द्वार पर उपलब्ध करवाकर अहम सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के बच्चों में टेलेंट की कमी नहीं है। बच्चों के टेलेंट को उभारने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ भरपूर सहायता कर रहा है। बताते चलें कि पालमपुर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान क्रीसेंट पब्लिक स्कूल, सेंटपॉल स्कूल, विजयपथ एकेडमी, एनकेएस चांद पब्लिक स्कूल घुग्घर तथा जय पब्लिक स्कूल बनूरी स्पांसर की भूमिका में हैं। (एचडीएम)

इनकी प्रतिभा कमाल

पालमपुर में ‘डांस हिमाचल डांस’ ऑडिशन में शिवांशिका, रूही परमार, कुश गुप्ता, शानया, दीवानगी एंड ग्रुप, प्रतिभा, अमरिया, नारिया पटियाल, मानवी, प्रगति शर्मा, संस्कृति, संस्कार, शनाया, ऊषा गुरुंग, काव्य, अंशिक, आशवानी, अर्णव, आशी चंदेल, गौरांशी, तनवी, आरुष, सिरसा, हर्षिता एंड ग्रुप, प्रियंवदा, सागर एंड ग्रुप, माउंट कार्मल ग्रुप, रॉक गर्ल ग्रुप, क्रिसेंट स्कूल ग्रुप, अवनी ठाकुर, एलिना, कृतिका, अदविन, सिधानी, आरोही, अंशिका, रूहानी, युवान, कामाक्षी, शांभवी, तनवी, सहसा, सोहम, वान्या, संतोषी, कायना, समायरा, सुकृति, आंचल, कशिश, जैस्मिन, संभाभी, अमायरा, कृतिका, शानवी एंड ग्रुप, रंजु, मेदनी, तनीशी आदि ने दमदार प्रस्तुतियां दीं।

‘डांस हिमाचल डांस’ के लिए ऊना क्रेजी

जितेंद्र कंवर— ऊना

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-10 के ऑडिशन सोमवार को ऊना में हुए। ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-10’ का लीड स्पांसर गोयल मोटर्स है और अरनी विश्वविद्यालय तथा मुरारी लाल स्कूल एवं कालेज ऑफ नर्सिंग अहम भूमिका में है। ‘डीएचडी सीजन-10’ के ऑडिशन को लेकर ऊना के युवा वर्ग में खासा क्रेज देखने को मिला। जिला मुख्यालय पर एडूपेस कोचिंग संस्थान में ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन-10 के ऑडिशन हुए। ऑडिशन में जिला के दूर-दराज के क्षेत्रों से भी प्रतिभागी हुनर का प्रदर्शन करने पहुंचे। ऑडिशन में न सिर्फ प्रतिभागियों की भीड़ उमड़ी, बल्कि अभिभावकों ने भी आडिशन स्थल पर पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। ऑडिशन में सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर ग्रुप में एकल, ड्यूट व समूह नृत्य में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हिंदी, पंजाबी, पहाड़ी व अंग्रेजी गीतों पर रैप, सोला डांस, भांगड़ा आदि कर प्रतिभा को प्रर्दशित किया। कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मदन पुरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष व हिमइन्कलेव रेजिडेशियल सोसाइटी लालसिंगी के एमडी बलदेव चंद ने की। कार्यक्रम में एडूपेस संस्थान के प्रबंधक अभिनव धीमान व जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मदन पुरी ने ‘दिव्य हिमाचल’ की पहल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उदयीमान कलाकारों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए मीडिया ग्रुप के प्रयास सराहनीय हैं। निर्णायक मंडल में योगेश चौधरी ने कलाकारों की प्रतिभा को परखा। (एचडीएम)

मंच पर इनका धमाल

सारिका, भूमिका गुप्ता, सानवी, मायरा, मान्या ठाकुर, अवलीन, आदया भारद्वाज, ज्वाला शर्मा, भारती, नमामी त्रिपाठी, मिष्ठिा, आराध्या सैनी, श्रेया मित्तल, रेवा, कनिका शर्मा, अमोहा मेहता, सोनिया वर्मा, अविका चेतक, पलक, अक्षिता, कृष्णा शर्मा, रुहानी, अनन्या, रिधि सैनी, नेहा, आरुषी भारद्वाज, राघवी शर्मा, उमांशी ठाकुर, लविशा ठाकुर, स्वास्तिका धीमान,अनाहिता शर्मा, अंशु, सिदिष्का वर्मा, अंशु व गोविंद ग्रुप डांस, नीतिश धीमान, रोहन, समक्ष, दीपिका समक्ष ग्रुप डांस, अनुकीरत सिंह, हनी, विशाल शर्मा, राहुल शर्मा, प्रियांशी ठाकुर सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App