बिन बारिश ठिठुर रहा हिमाचल, ठंड से तीसरी मौत

By: Dec 13th, 2024 11:39 am

शिमला। हिमाचल में बिन बारिश पड़ रही बेतहाश ठंड से तीसरी मौत हो गई है। शिमला जिला में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हुई है। मामला सदर थाना के अंतर्गत सब्जी मंडी क्षेत्र का है। यहां पर सिलाई का काम करने वाला व्यक्ति मृत मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सुरिंद्र कुमार निवासी भागवत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मौत की वजह ठंड से होना बताया जा रहा है।

पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में स्थानीय लोगों ने सुबह के समय एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला है कि सुरिंद्र शहर में ही कई सालों से सिलाई का काम करता था। उसके मोबाइल से परिजनों के नंबर का पता करने के बाद उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है। परिजनों की स्वीकृति के बाद पुलिस ने आईजीएमसी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। पुलिस के मुताबिक परिजनों के शिमला पहुंचने के बाद ही मृतक का पूरा पता और अन्य जानकारियां मिल सकेंगी। शिमला में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण सर्दियों के इस सीजन में दो लोगों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App