9 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ Honor ने लांच किए EarBuds X8, जानें कीमत

By: Dec 4th, 2024 11:22 am

नई दिल्ली। चीनी कंपनी Honor ने अपने नए ईयरबड्स लांच किए हैं। Honor के इन नए ईयरबड्स का नाम EarBuds X8 है। कंपनी का दावा है कि इनमें 10mm के टाइटेनियम प्‍लेटेड डायाफ्राम लगे हैं। इससे क्लियर और बैलेंस ऑडियो सुनाई देता है। कंपनी का कहना है कि EarBuds X8 को सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 3 घंटे तक इस्‍तेमाल में लाया जा सकता है। इसकी कीमत 299 युआन (करीब 3474 रुपए) है। यह गोल्ड और पर्पल दो शानदार कलर्स में उपलब्ध हैं। हालांकि कंपनी ने इन्हें चीनी मार्केट में लांच किया है।

HONOR ने EarBuds X8 को खरीदने की 6 वजहें बताई हैं। सबसे पहली वजह इन्‍हें मिला गोल्‍डन ईयर सर्टिफिकेशन है, जो सुनिश्चित करता है कि यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो एक्‍सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा, 40 घंटों की बैटरी लाइफ, बड्स का लाइटवेट होना, फटाफट पेयरिंग, डस्‍ट और वॉटर प्रूफ रेटिंग व साउंड इफेक्‍ट्स को चुनने की सुविधा भी इसकी प्रमुख खूबियां हैं।

कंपनी का दावा है कि हरेक बड वजन में सिर्फ 3.8 ग्राम का है। चार्जिंग केस 33.9 ग्राम का है। ईयरफोन में 41mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग बॉक्‍स में 510mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में बड्स 9 घंटे चल जाएंगे, जबकि कुल मिलाकर इनकी क्षमता 40 घंटों की है। HONOR EarBuds X8 में टाइप-सी चार्जिंग मिलती है। यह बड्स एक घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं, जबकि चार्जिंग बॉक्‍स के फुल होने में 110 मिनट लगते हैं। ये ईयरबड्स सपोर्ट करते हैं ब्‍लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को। जब भी इन्‍हें किसी डिवाइस से कनेक्‍ट किया जाए तो एक पॉप-अप विंडो खुल जाती है, जिससे फटाफट कने‍क्टिविटी हो जाती है। इसमें EQ साउंड इफेक्‍ट्स मिलता है, जिसकी मदद से यूजर अलग-अलग म्‍यूजिक जॉनर को अपनी पसंद के साउंड में सुन सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App