चिकित्सा भौतिकी श्रेणी में डा. बलवीर सिंह को सम्मान
स्टाफ रिपोर्टर-जुखाला
अभिषेक मिश्रा। बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र के डा. बलवीर सिंह को एक और बड़ा सम्मान मिला है। डा. टीएमए पाई कन्वेंशन सेंटर मैंगलोर में आयोजित एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (एआरओआई) के 44वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डा. बलवीर सिंह को भौतिकी फेलोशिप के साथ सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मेडिकल भौतिकी में सर्वश्रेष्ठ पेपर के लिए प्रदान किया गया। पूरे भारत में चिकित्सा भौतिकी श्रेणी में यह फेलोशिप सिर्फ डा. बलवीर सिंह को मिली है।
इस तरह से वह पूरे देश में एकमात्र इस फेलोशिप के प्राप्तकर्ता बन गये हैं। डा. बलवीर सिंह की प्रारंभिक शिक्षा जुखाला स्कूल से ही हुई है। उन्होंने स्नातक की शिक्षा बिलासपुर कालेज से प्राप्त की। एमएससी की पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की है। उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ से पीएचडी पूरी की। वर्तमान में डा. बलवीर सिंह श्रीलाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कालेज, नेरचौक, जिला मंडी में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के मेडिकल फिजिसिस्ट के पद पर तैनात हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App