एचपीयू-पीयू पटियाला सेमीफाइनल में, हैंडबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में एलपीयू जालंधर को मात

By: Dec 23rd, 2024 12:06 am

अंतर विश्वविद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में एलपीयू जालंधर को मात

स्टाफ रिपोर्टर— सुंदरनगर

एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर में नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता के तहत रविवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने एलपीयू जालंधर को 25-23 अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले दिन हुए कुल चार क्वार्टर फाइनल मैचों में एचपीयू शिमला के साथ ही पीयू पटियाला, एसआरएसयू जींद और जीएनडीयू अमृतसर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गईं। एचपीयू शिमला और एलपीयू के मध्य हुए पहला क्वार्टर फाइनल मैच रोमांच से भरपूर रहा। मैच के आधे समय तक स्कोर 15-12 था। एलपीयू ने जीत हासिल करने के लिए मैच के अंतिम क्षणों तक खूब जोर लगाया। लेकिन एचपीयू शिमला ने अंत समय तक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच दो गोल से जीत लिया। प्रेस संयोजक अनिल गुलेरिया ने बताया कि दूसरे मैच में पीयू पटियाला ने कुरुक्षेत्र को 44-31 के अंतर से हराया।

पटियाला से साहिल ने सर्वाधिक 11, नरेश व मलकीत सिंह ने पांच-पांच तथा सुशील व दीपांशु ने तीन-तीन गोल किए। कुरुक्षेत्र के तौफिक ने 10, विक्रम ने सात, मोहित ने आठ, दीपक ने छह और रवि कुमार ने तीन गोल किए। तीसरे मैच में जीएनडीयू अकमृतसर ने सिरसा को 33-28 से हरा दिया। अमृतसर के आजाद ने 10, योगेश ने आठ, गौरव ने छह, मोहित व विकास ने तीन-तीन तथा हर्षदीप ने एक गोल किया। सिरसा के विशाल ने नौ, मोनू ने आठ, रघुवीर ने पांच, नरेश ने तीन तथा बलजीत, देवेंद्र और रोहित ने एक-एक गोल किया। चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में एसआरएसयू जींद ने पीयू चंडीगढ़ को 45-31 के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच में बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रिंसीपल डा. चंद्र प्रकाश कौशल उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App