पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लों में लगती है जंग, खूंखार हो जाते हैं आस्ट्रेलियन बल्लेबाज
एडिलेड – भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, जबकि इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खूंखार हो जाते हैं। इस कंगारू टीम में ज्यादातर पिंक बॉल टेस्ट के शतकवीर मौजूद हैं, जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहना होगा। दरअसल, इतिहास में अब तक 10 टीमों के बीच कुल 22 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान कुल 27 शतक लगे हैं।
इसमें भारत की ओर से सिर्फ एक ही शतक लग है। यह एकमात्र सेंचुरी विराट कोहली ने नवंबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ जमाई थी। कोलकाता में हुए उस टेस्ट में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 11 शतक लग चुके हैं। कंगारू बल्लेबाजों ने अब तक पिंक बॉल टेस्ट में कुल 28 फिफ्टी जमाई हैं। भारत से आगे पाक है, जिसके बल्लेबाजों ने चार शतक जमाए हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App