जोगिंद्रनगर की आस्था ITBP में सिलेक्ट

By: Dec 31st, 2024 11:01 am

जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर एथलेटिक्स कोचिंग सेंटर से साल 2024 के अंतिम रोज एक अच्छी खबर सामने आई है। एथलेटिक्स कोच गोपाल ठाकुर की शिष्या आस्था अब आईटीबीपी में अपनी सेवाएं देगी। 2014 से कल्पा से जोगिंद्रनगर एथलेटिक्स सेंटर के कोच गोपाल ठाकुर के पास पहुंची आस्था एक गरीब परिवार से संबध रखती है और आस्था ने इस कोचिंग सेंटर से 5 बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में अपने नाम का लोहा मनवाया है और जोगिंद्रनगर सहित कोच गोपाल ठाकुर का नाम रोशन किया है। आस्था ने एसएससी कर टेस्ट पास करके आईटीबीपी में पहुंची और अब अंबाला के पास भानू में ट्रेनिंग लेंगी। कोच गोपाल ठाकुर के बहुत से स्टूडेंटस सेना में भर्ती होकर देश सेवा कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App