गुलाबी गेंद से डरे कंगारू, कमिंस-स्मिथ-हेड बोले, एडिलेड में होगी कड़ी परीक्षा

By: Dec 4th, 2024 12:06 am

एजेंसियां— एडिलेड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस ने दूसरे टेस्ट से पहले पिंक बॉल पर विचार साझा किए। एडिलेड में दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से होना है, जो डे-नाइट होगा। तीनों ने एडिलेड ओवल में पिंक बॉल से खेलने की चुनौतियों पर चर्चा की। स्टीव स्मिथ ने पिंक बॉल से खेलने की चुनौतियों को लेकर कहा, यह दिन या रात के अलग-अलग समय पर चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां बल्लेबाजी करते हैं और खेल की स्थिति क्या है। इसलिए आपको वास्तव में तैयार रहना होगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, मुझे लगता है कि सभी मूल बातें वास्तव में एक जैसी ही रहती हैं।

कभी-कभी खेल अलग-अलग गति से आगे बढ़ सकता है, क्योंकि गेंद पुरानी और नरम हो जाती है, लेकिन इसके अलावा यह आपके लिए एक परीक्षा है। बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने कहा, बल्लेबाजी के लिए यह एक कठिन विकेट हो सकता है। जाहिर है, ड्रॉप-इन विकेट पर आपको अलग-अलग तरीकों से रन बनाने होते हैं। मुझे लगता है कि यह मेरे अनुकूल है। जाहिर है, मैं वहां बहुत बल्लेबाजी करता हूं। इसलिए पिछले कुछ सालों में वहां कुछ रन बनाना अच्छा रहा है और इस साल फिर से ऐसा करने की कोशिश करूंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App