Maharashtra Politics: फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए CM, बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में फैसला
मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार को हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि फडणवीस कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।महायुति में शामिल शिवसेना के नेता एवं निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने पहले ही भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ एकजुटता से काम करने की घोषणा की है।
भाजपा के पर्यवेक्षक के रूप में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी में भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने पार्टी के 132 विधायकों के सामने देवेंद्र फड़नवीस के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पंकजा मुंडे एवं कई अन्य विधायकों ने पूरे उत्साह से अनुमोदन किया। विजय रूपाणी ने विधायकों से पूछा कि यदि उनके मन में किसी और के नाम का प्रस्ताव है तो वे रखें लेकिन सभी विधायकों ने एकस्वर से देवेंद्र फड़नवीस के नाम पर सहमति जताई। इसके बाद देवेंद्र फड़नवीस को नेता चुने जाने की घोषणा की गई।
नेता चुने जाने के बाद श्रीमती सीतारमण, श्री रूपाणी, श्री चंद्रकांत पाटिल, श्री मुनगंटीवार, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े आदि नेताओं ने श्री फड़नवीस का अभिनंदन किया और उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री होने की बधाई दी। देवेंद्र फड़नवीस ने भी विनम्रता पूर्वक सबका आभार ज्ञापन किया। सूत्रों के अनुसार महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह गुरुवार को आजाद मैदान में होने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के साथ शिवसेना एवं राकांपा से दो उप मुख्यमंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले 12 दिन से मुख्यमंत्री पद के लिए चली आ रही रस्साकशी विधायक दल की बैठक में खत्म हो गई है। इससे पहले महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस बात पर अड़े थे कि उन्हें गृहमंत्रालय सौंपा जाए। तमाम बैठकों के बाद इस पर अभी तक सहमति नहीं बनी है। हालांकि NCP और शिवसेना को डिप्टी CM का पद मिल सकता है, लेकिन डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे होंगे इस पर अभी सस्पेंस है। अभी तक मंत्रालयों को लेकर भी चर्चा चल रही है। अगर मंत्रालय की बात करें तो 22 मंत्रालय भाजपा के पास रहेंगे, जिसमें गृह मंत्रालय भी शामिल है, जबकि शिवसेना को 12 और NCP को 9-10 मंत्रालय मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से महायुति को 230 सीटें प्राप्त हुईं हैं जिनमें से भाजपा ने 132 सीटें जीती है, तो श्री एकनाथ की अगुवाई वाली शिवसेना को 57 और श्री अजीत पवार की राकांपा को 41 सीटें मिली हैं। इस तरह भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और इस बार मुख्यमंत्री पद भाजपा को स्वाभाविक रूप से मिलना तय हुआ है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App