मंथन-अंशुमन-अखिलेश हिमाचल अंडर-19 टीम में सिलेक्ट

By: Dec 4th, 2024 12:06 am

जोगिंद्रनगर के होनहार को कमान

जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर का मंथन गुरुंग हिमाचल की टीम की कप्तानी करेगा। हिमाचल की अंडर-16 क्रिकेट टीम के लिए जोगिंद्रनगर के मंथन गुरुंग को कप्तान चुना गया है। मंथन बंगलुरु में इस महीने होने वाली राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग भी करेंगे। एचपीसीए अकादमी के कोच और मंथन के पिता मोहित गुरुंग के अनुसार, मंथन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी जगह बनाई है। मंथन की मां मसोली पंचायत में वार्ड सदस्य हैं और बेटे की इस उपलब्धि गौरवान्वित हैं।

गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे हमीरपुर के अंशुमन

बड़सर। हमीरपुर के सनराइज़ पब्लिक हाई स्कूल सोहारी में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा संचालित क्रिकेट सब सेंटर के खिलाड़ी अंशुमन सिंह राणा का चयन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हुआ है। इसका आयोजन ओडिशा के कटक में होगा। अंशुमन एक तेज गेंदबाज खिलाड़ी हैं और इस सत्र जिला व राज्य स्तर पर उसका प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा है। इस उपलब्धि पर कोच महेंद्र अग्निहोत्री, स्कूल की प्रधानाचार्य बंदना ठाकुर तथा साथी खिलाडिय़ों ने अंशुमन को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

बरठीं के अखिलेश भी दिखाएंगे प्रतिभा

बरठीं। बरठीं के अखिलेश गौतम का अंडर-16 हिमाचल क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। एचपीसीए सब सेंटर गंढीर के कोच यशपाल राणा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान अखिलेश ने सिरमौर, मंडी व अन्य क्रिकेट टीमों के खिलाफ 116, 80 व 100 रन के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। अखिलेश के पिता प्रिंस गौतम, पूर्व क्रिकेटर कपिल मोहन, विशाल ठाकुर, सुरेंद्र राणा, विकास, सुरजीत, जसवंत सिंह ने बिलासपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विशाल जगोता का आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App