मिशेल मार्श एडिलेड टेस्ट खेलने को तैयार, खुद दिया फिटनेस अपडेट
एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाना है। पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का यह दूसरा टेस्ट होगा। इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो झटके लगे। पहला जोश हेजलवुड इस मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं, ऑलराउंडर मिशेल मार्श का भी खेलना मुश्किल बताया गया। इस बीच खुद मिशेल मार्श ने अपनी फिटनेस पर अपडेट दिया और बताया कि वह दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं। मिशेल मार्श ने सोमवार को एडिलेड पहुंचने के बाद कहा, शरीर पूरी तरह से ठीक है। हां, मैं खेलने के लिए तैयार हूं।
मैं वहां रहूंगा। पिछले साल एशेज में लीड्स में शतक के जरिए टेस्ट टीम में वापसी के बाद से मार्श ने 11 मैचों में 44.61 की औसत से 803 रन बनाए हैं। अगर मार्श एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हो जाते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेने के लिए वेबस्टर और स्कॉट बोलैंड में से किसी एक को चुनना होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App