PAK Vs ZIM T-20 : पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

By: Dec 3rd, 2024 7:43 pm

बुलावायो – सुफियान मकीम तीन रन देकर (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद सईम अयूब (नाबाद 36) और ओमैर यूसुफ (नाबाद 22) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 मुकाबले में 10 विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे के 57 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने सईम अयूब (नाबाद 36) और ओमैर यूसुफ (नाबाद 22) की आतिशी पारियों के दम पर 5.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 61 रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ब्रायन बेनेट और तड़िवनाशे मारुमानी की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिय 37 रन जोड़े। पांचवें ओवर में अब्बास अफरीदी ने तड़िवनाशे मारूमानी (16) को आउट कर जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया। अगले ही ओवर में हारिस रउफ ने ब्रायन बेनेट(21) को आउट कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका। जिम्बाब्वे के नौ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। जिम्बाब्वे की पूरी टीम 12.4 ओवर में 57 रन पर ढे़र हो गई। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मकीम ने पांच विकेट लिये। अब्बास अफरीदी को दो विकेट मिले। अबरार अहमद, हारिस रउफ और आगा सलमान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App