लुहणू में रही पुलिस की पैनी नजर, चप्पे-चप्पे पर रही निगरानी
प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरे होने पर जिला के लुहणू मैदान में आयोजित जश्न समारोह में रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राजकुमार सेन-बिलासपुर (घुमारवीं)
प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरे होने पर बुधवार को बिलासपुर जिला के लुहणू मैदान में आयोजित जश्न समारोह में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पूरे क्षेत्र में पुलिस का सख्त पहरा देखने को मिला। चौक-चौराहों से लेकर समारोह स्थल तक पुलिस की कड़ी निगरानी रही और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व्यापक तैयारियां की गईं। शहर की दृष्टि से शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहे। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। समारोह स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। समारोह को सफल बनाने के लिए पुलिस हर जगह मुस्तैद रही। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने हर व्यवस्था कर रखी थी।
बताते चलें कि बिलासपुर में बुधवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्र समारोह मनाया गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में कांग्रेस के प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बिलासपुर में मनाया गया इस जश्न समारोह का आयोजन के प्रभारी राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी रहे। समारोह में प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व उपमुख्यमंत्री सहित मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य मंत्री व दिग्गज नेता उपस्थित रहे। समारोह के सफल आयोजन के लिए प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी बीते कई दिनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे। समारोह में आने वाले वाहनों के लिए पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाये रखना चुनौती था, लेकिन बेहतर प्लान के चलते यहां पर व्यवस्था बेहतर बनी रही। -एचडीएम
लुहणू में रेहड़ी लगाने वालों की रही मौज
कांग्रेस सरकार का जश्न समारोह बुधवार को बिलासपुर जिला के लुहणू मैदान पर आयोजित किया। समारोह स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ पहुंची थी। जिससे यहां पर रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों की चांदी रही। रेहडिय़ों पर रखे सामान की खूब बिक्री हुई।
हर ओर लहराते रहे कांग्रेस पार्टी के झंडे
प्रदेश की कांग्रेस सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरे होने पर बुधवार को बिलासपुर में आयोजित जश्न समारोह के सफल आयोजन के लिए कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। सडक़ के दोनों ओर चौक-चौराहों तथा समारोह स्थल को कांग्रेस पार्टी के झंड़े लहराते रहे।
जगह-जगह की थी भोजन की व्यवस्था
समारोह में आने वाले लोगों के लिए जगह-जगह भोजन की व्यवस्था की गई थी। बसों को रोककर लोगों को पैकेट में भोजन दिया जा रहा था तथा समारोह स्थल पर पानी की व्यवस्था के लिए नल लगा रखे थे, जो आयोजन की सुव्यवस्था को दर्शाता है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App