संधोल की प्रवीन पंजाब के फगवाड़ा में नगर निगम पार्षद

By: Dec 26th, 2024 11:26 pm

निजी संवाददाता — धर्मपुर

संधोल की बेटी और अपर बेरी की बहु प्रवीन ठाकुर पंजाब के फगवाड़ा में नगर निगम पार्षद बनी हैं। प्रवीन ठाकुर ने नगर निगम के चुनावों में फगवाड़ा से आम आदमी पार्टी की टिकट लेकर वार्ड नंबर-27 अर्बन एस्टेट से चुनाव लड़ कर भारी मतों से चुनाव जीता है। इससे उनके मायके व ससुराल में खुशी का माहौल है।

गौर हो कि मंडी जिला की संधोल तहसील के छोटे से गांव कोठुआं में जन्मी प्रवीन ठाकुर (बीटो), जिनकी शादी अपर बैरी के बलबीर ठाकुर के साथ हुई और 25-30 साल पहले अपनी जीविका कमाने के लिए वे पंजाब के एक शहर फगवाड़ा चले गए। वहां पर काम के साथ-साथ लोगो की सेवा करना भी शुरू की। उन्होंने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाकर कनाडा में सेटल्ड करवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App