यूपीएससी सीडीएस-1 एग्जाम को रजिस्ट्रेशन शुरू, 31 तक करें अप्लाई

By: Dec 12th, 2024 9:53 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली

संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने आधिकारिक वेबसाइट पर यूपीएससी सीडीएस-1 परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2024 तक यूपीएससी सीडीएस 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण तारीखें

1. आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 दिसंबर, 2024
2. यूपीएससी सीडीएस 2025 आवेदन की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर, 2024
3. आवेदन पत्र में सुधार/करेक्शन करने की तारीख- पहली जनवरी से सात जनवरी, 2025 तक
4. यूपीएससी सीडीएस 2025 परीक्षा तारीख- 13 अप्रैल, 2025

वैकेंसी डिटेल्स

1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी, देहरादून— 100 पद
2. इंडियन नेवल अकैडमी, एझिमाला— 32 पद
3. एयर फोर्स अकैडमी, हैदराबाद— 32 पद
4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई —275 पद
5. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी, चेन्नई — 18 पद
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 457 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री।
2. इंडियन नेवल अकैडमी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री।
3. एयर फोर्स अकैडमी- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 10+2 लेवल पर फिजिक्स और गणित के साथ डिग्री या फिर बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग।

आयुसीमा

1. इंडियन मिलिट्री अकैडमी- अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जिनकी जन्मतिथि दो जनवरी, 2002 के पहले और पहली जनवरी, 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
2. इंडियन नेवल अकैडमी- अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जिनकी जन्मतिथि दो जनवरी, 2002 के पहले और पहली जनवरी, 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
3. एयर फोर्स अकैडमी- अविवाहित उम्मीदवार होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच की होनी चाहिए, जिनकी जन्मतिथि दो जनवरी, 2002 के पहले और पहली जनवरी 2006 के बाद की नहीं
होनी चाहिए।
4. ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी— अविवाहित पुरुष उम्मीदवार। उम्मीदवार की जन्मतिथि दो जनवरी, 2001 के पहले और पहली जनवरी, 2007 के बाद की नहीं होनी चाहिए।

एप्लिकेशन फीस

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपए की एप्लिकेशन फीस देनी होगी। एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App